Thu. Jan 23rd, 2025
Advertisement

मार्केट में धमाल मचाने आईं महिंद्रा की 2 नई इलेक्ट्रिक कारें!, जाने रेंज, कीमत और फीचर्स

New Mahindra BE 6e and XEV 9e
New Mahindra BE 6e and XEV 9e

महिंद्रा ने फाइनली अपने दोनों प्रोडक्ट्स BE 6e और XEV 9e भारत में लॉन्च कर दिया है, सारी स्पेसिफिकेशन और प्राइस अनाउंस हो चुकी है इन दोनों ही प्रोडक्ट्स की. डिटेल शेयर करेंगे आज के इस आर्टिकल में.

महिंद्रा की New Electric Car BE 6e

सबसे पहले बात कर लेते है Mahindra BE 6e के बारे में. कार देखने में काफी शार्प है डिजाइन भी काफी सुन्दर है.

New Electric Car BE 6e

Mahindra BE 6e Performance 

बात करें परफॉर्मेंस की तो यहां पर आपको Battery Pack मिल रहा है 59 kwh का जो सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, यानी 20 मिनट के अंदर 20 से 80% तक आपको चार्ज करके देगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, 10 metre का टर्निंग रेडियस, वन टच सिंगल पैनल ड्राइव, 3 ड्राइव मोड जिसमें आपको रेंज, everyday और रेस देखने को मिलेंगे. क्रूज कंट्रोल इलेक्ट्रिक पावर ब्रेक भी आपको महिंद्रा BE 6e में देखने को मिल जाएगा. महिंद्रा ने इन दोनों प्रोडक्ट्स को ही काफी ज्यादा tech और ट्रैक बनाएं हैं.

टेक्नोलॉजी के काफी सारे फीचर है New Mahindra BE 6e में

टेक्नोलॉजी की भी बात कर लेते हैं, इसमें आपको मिलेगी डुअल स्क्रीन, इनबिल्ट अलेक्सा।, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के कनेक्टिविटी, 5G कनेक्टिविटी के साथ काफी सारी pre install app भी आपको देखने को मिलेगी जैसे की OTT,  न्यूज़, सोशल मीडिया आदि. BYOD (bring your own device) का फीचर आपको देखने को मिलता है. बैक सीट पैसेंजर अपने डिवाइस को प्लेस कर सकते हैं और उसको sing करके कोई भी मूवी वीडियो वगैरा सारी स्क्रीन में एक साथ एंजॉय कर सकते हैं.

कंफर्ट फीचर

चलिए अब देख लेते हैं इसके कंफर्ट के बारे में! इसमें आपको मिल जाता है पुश बटन स्टार्ट, 455 लीटर के बूट स्पेस के साथ 45 लीटर का फ्रंट भी आपको यहां देखने को मिलेगा. स्मार्ट वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप, रेयर AC इवेंट, हाइड एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और सीट बेल्ट, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, 65 वोल्ट का टाइप सी चार्जिंग पोर्ट फ्रंट और रियर दोनों सीट में आपको मिलेगा.

डिजाइन

अब बात करते हैं इसके डिजाइन की! महिंद्रा ने काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन किया है BE 6e को. इसके इंटीरियर में जो इल्यूमिनेटेड logo है वह इसको काफी फ्यूचरिस्टिक, काफी कूल लुक देता है. यह कार आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी एन्हांस करेगा, इसके साथ Bi led headlamp with DRLs, LED Tail Lamps, प्रीमियम फैब्रिक अपॉर्चुनिटी डिजाइन वाले स्टाइलिश R18 के अलॉयज जिसमें आपको Aero covers मिलते हैं. इसका प्रीमियम फिनिश के साथ एक्सटीरियर क्लैड्डिंग जो इसके लुक्स को और भी काफी ज्यादा जबरदस्त बना देती है.

सेफ्टी

महिंद्रा जाना जाता है अपनी सेफ्टी के लिए तो सेफ्टी की बात करें तो महिंद्रा ने इस प्रोडक्ट में भी सेफ्टी का खास ध्यान रखा है. यहां आपको मिलेंगे 6 airbags, ADAS Level 2+ with 5 Radars 1 Vision System, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक बूस्टर, स्पेशली EV के लिए डिजाइन किया गया है. महिंद्रा ने एक और फीचर को ऐड किया है, इसे कहते हैं ‘EyeDentity’. यह ड्राइवर के नींद को डिटेक्ट करके signal देगा. इंटीरियर में एक कैमरा दिया गया है जिसको आप सेल्फी लेने के लिए, मीटिंग के लिए, zoom call के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा HD reverse camera, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी आपको mahindra be 6e में देखने को मिलेगा.

डाइमेंशन

बात करेगा डाइमेंशन की तो महिंद्रा be 6e के डाइमेंशन है इसकी लेंथ है 4371 mm की है इसकी Width 1907mm, हाइट 1627 mm और इसका व्हील बेस है 2775 mm.

New Mahindra Car BE 6e Price

बात करें इसके प्राइस की तो महिंद्रा ने Be 6e को 18 लाख 90 हजार के ex showroom पर लॉन्च किया है.

Mahindra XEV 9e

Mahindra XEV 9e

अब देख लेते हैं XEV 9e के फीचर्स परफॉर्मेंस से. तो सबसे पहले यहां आपको देखने को मिलेगा 59 kWh battery pack और इसमें भी वही सुपरफास्ट चार्जिंग मिलेगी 20 मिनट में 80% तक. 140 किलोवाट का डीसी चार्जर, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, मल्टीप्ल ड्राइव mode, पोस्ट मोड़ के साथ आपको यहां देखने को मिलेंगे. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल भी आपको मिल जाएगा. इसके Technology की बात करें तो काफी ज्यादा अमेजिंग दिखने वाली ट्रिपल सुपर स्क्रीन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, इसमें भी आपको Be 6e की तरह प्री लोडेड एप्स मिलने वाले है. BWOD, 5G कनेक्टिविटी सब सेम रहने वाला है.

कम्फर्ट

कम्फर्ट के फीचर भी ऑलमोस्ट सेम ही है Be 6e की तरह लेकिन यहां पर आपको व्हील साइज मिल जाएगा r19 का Aero covers के साथ. इसके अलावा इसमें 12.3 इंचेज की स्क्रीन, इल्यूमिनेटेड logo के साथ तू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, 16 स्पीकर का हरमन का साउंड सिस्टम भी मिलेगा.

Mahindra XEV 9e Safety

सेफ्टी की बात करें तो यहां आपको मिल जाते हैं 7 एयरबैग, लेवल टू ADAS सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा आदि.

Dimension

इसकी डाइमेंशन को देखें तो 4790 की लेंथ है, Width इसकी है 1905 mm और इसकी हाईट 1690 mm आपको देखने को मिलेगी. इन दोनों ही प्रोडक्ट की जो रेंज क्लेम की जा रही है वह है 500 किलोमीटर से भी ज्यादा.

भारत में कब लॉन्च होगी BE 6e और XEV 9e

इसकी लॉन्च की टाइमलाइन जो सामने आई है उसमें बताया कि दिसंबर के मिड में आपको इसकी प्री परचेज ड्राइव एक्सपीरियंस महिंद्रा प्रोवाइड करेगा. इसकी सेल्स स्टार्ट होगी जनवरी 2025 में और इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी फेब 2025 से या फिर मार्च के स्टार्टिंग में महिंद्रा की यह BE 6e और XEV 9e.

By HGNEWS TEAM

HGNEWS.in delivers the latest and most reliable news, keeping you updated every moment. Stay informed with headlines that matter, all in one place.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *